
संवाददाता दैनिक किरनः प्रयागराज में BJP नेता मनोज पासी को थाने में पीटने पर पुलिस कमिश्नर ने 3 दारोगा और 1 हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। बता दें BJP नेता के भाई अपनी जमीन पर बाउंड्री वॉल बना रहे थे। जमीन पर एक व्यक्ति ने अपना दावा ठोंक दिया और थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने काम रुकवा दिया। इसके बाद BJP नेता थाने गए और पुलिसकर्मियों से काम शुरू करवाने को कहा। इस पर पुलिसकर्मी ने उन्हें इतना मारा कि वह बेहोश हो गए।


