
संवाददाता दैनिक किरनः गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। इसके बाद नेपाल राजपरिवार की ओर से आई खिचड़ी चढ़ाई गई। फिर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए। खिचड़ी चढ़ाने के बाद सीएम ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दी और बच्चों को प्यार किया। सीएम ने श्रद्धालुओं से पर्व को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाने की अपील की।


