
संवाददाता दैनिक किरनः संगम के किनारे महाकुंभ संतों का जमावड़ा लगा है। सोशल मीडिया में एक बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है। बाबा एक यू-ट्यूबर के सवाल पर भड़क जाते हैं और उसकी चिमटे से पिटाई कर देते हैं। यू-ट्यूबर ने बाबा से पूछा था कि महाराज जी आप लोग कौन सा भजन करते हैं भगवान का? सवाल सुनते ही बाबा चिमटा उठा लेते हैं और कहते हैं कि कै तमाशा हम दिखाएंगे? चल उठ। इसके साथ ही उस पर चिमटा बरसाना शुरू कर देते हैं।


