
संवाददाता दैनिक किरनः यूपी में भीषण ठंड के बीच राजधानी लखनऊ की हवा बेहद खराब है। सुबह से प्रदूषण की स्थिति खराब श्रेणी में बनी हुई है। शहर के 6 मॉनिटरिंग स्टेशन का औसत AQI 214 के साथ ऑरेंज श्रेणी में है। लाल बाग की स्थिति सबसे खराब है। यहां AQI रेड जोन में 353 दर्ज किया गया है। तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र में 259 और अलीगढ़ में 211 के साथ ऑरेंज श्रेणी में प्रदूषण रहा है। अंबेडकर यूनिवर्सिटी 168 यलो जोन में दर्ज किया गया।


