
संवाददाता दैनिक किरनः राजधानी लखनऊ के मोती नगर की रहने वाली HMPV से ग्रसित प्रदेश की पहली और एकमात्र महिला स्वस्थ हो गई है। बलरामपुर अस्पताल में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) से ग्रसित इस महिला का इलाज हुआ था। अब सैंपल जांच में महिला की HMPV रिपोर्ट निगेटिव आई है। महिला को 7 जनवरी को HMPV पॉजिटिव पाया गया था। डॉक्टर लगातार कह रहे हैं कि HMPV से पैनिक होने की जरूरत नहीं है।


