
संवाददाता दैनिक किरनः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व भाजयुमो के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विशाल गुप्ता के जंघई बाजार स्थित आवास पर भाजपा गंगापार, प्रयागराज के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष श्री रामधारी सरोज का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री रामधारी सरोज का माल्यार्पण कर उन्हें मिष्ठान खिलाया गया। भाजपा नेता श्री विशाल गुप्ता ने कहा कि रामधारी सरोज के मंडल अध्यक्ष बनने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप तोगड़िया, राजबली गौतम, गामा गौतम, अमित गुप्ता, निवास कुमार गुप्ता, एडवोकेट जगदीश गौतम, सभाजीत गौतम, प्रदीप शर्मा, आकाश साहू, और धीरेन्द्र गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


