
संवाददाता दैनिक किरनः यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रद्द कर दी है। रेडियो ऑपरेटर के 936 पदों पर भर्ती होनी थी। 40 हजार अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। कोर्ट ने कहा कि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भर्ती परीक्षाओं की आर्हता मानकों में बदलाव करने का अधिकार नहीं है। अदालत के फैसले के बाद भर्ती बोर्ड नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया को शुरू करेगा।


