
संवाददाता दैनिक किरनः कुमार विश्वास द्वारा पतंजलि के नमक पर दिए बयान को लेकर रामदेव ने कहा ‘इनके पिताजी जब घर में आते हैं तो इनको जुतियाते हैं कि तू बाबा के बारे में उल्टा बोलना छोड़ दे। इनके माता-पिता मेरे भक्त हैं। ये जब मेरे सामने आते हैं तो हाथ जोड़कर आते हैं। जब तक 2-4 बातें नहीं कहेंगे तो इनका धंधा कैसे चलेगा?’ विश्वास ने कहा था कि ‘वो अपना प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं कि अगर उनसे न खरीदो तो सनातन से आपका इस्तीफा।’


