
संवाददाता दैनिक किरनः हंडिया तहसील क्षेत्र मे किसान सम्मान निधि में जन सेवा केंद्रो पर किसानों से फॉर्मर रजिस्ट्री के नाम पर सौ से डेढ सौ रुपए लिया जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्रीय किसानो में आक्रोश व्याप्त है। जन सेवा केद्रो पर फार्मर रजिस्ट्री के लिए निर्धारित शुल्क से ज्यादा सौ से डेढ़ सौ रुपए किसानों से वसूली की जा रही है। जिसको लेकर किसानो में आक्रोश व्याप्त है। किसानो का आरोप है कि एक तरफ जहां सरवर नही चलने से सुबह से देर शाम तक फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए किसान परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ जन सेवा केंद्रो पर यदाकदा हो रही फार्मर रजिस्ट्री के बाद फार्मर रजिस्ट्री के नाम पर ज्यादा रुपए लेने से किसान परेशान है ग्रामीणों ने जिला अधिकारी प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया है।


