
संवाददाता दैनिक किरनः CM योगी ने अयोध्या दौरे के समय सपा पर करारा हमला बोला। CM योगी ने कहा- BJP विकास की प्रतीक है। हमने अयोध्या को विकास का प्रतीक बनाया है। हम विकास और सनातन के प्रतीक राम को मानते हैं, जबकि सपा विध्वंस के प्रतीक बाबर को मानती है। सपा ने अयोध्या के विकास को रोका, राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं और प्रदेश को दंगे की आग में भी झोंका। सपा आज भी आतंकियों, दुराचारियों और अपराधियों के साथ खड़ी रहती है।


