
संवाददाता दैनिक किरनः उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन सत्य नारायण साबत ने CM योगी से मुलाकात की है। सत्य नारायण साबत को रिटायरमेंट के दूसरे दिन योगी सरकार ने UPSSSC का चेयरमैन नियुक्त किया है। सत्य नारायण साबत मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। वह UP कैडर में 1990 बैच के IPS रहे हैं।


