
संवाददाता दैनिक किरनः लखीमपुर खीरी में तिकुनिया थाना क्षेत्र के कई गांवों में बाघ की दहशत है। यहां बाबा पुरवा गांव में खेत में काम कर रहे युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। चीख-पुकार सुनकर आसपास काम कर रहे किसान शोर मचाते हुए बाघ के निकट पहुंचे तो वह भाग गया। बता दें कि 24 घंटे के अंदर बाघ का ये दूसरा हमला है। इससे पहले शनिवार को बाघ ने एक किशोर को मार डाला था।


