संवाददाता दैनिक किरनः आज से ट्रेनों के नंबर और समय में बदलाव होगा। रेलवे ने इन ट्रेनों के नंबर अपडेट कर दिए हैं। सहारनपुर के रास्ते दिल्ली, अंबाला, मेरठ, देहरादून और मुरादाबाद जाने वाली करीब 17 पैसेंजर ट्रेनों की पहचान अब पुराने नंबरों से होगी। ट्रेन नंबर 14242 सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस अब आधे घंटे पहले शाम 5:15 बजे संचालित होगी। 20411 दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस अब 5 मिनट बाद दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी।



