नव वर्ष-2025 के लिए सिर्फ 2 दिन शेष हैं। नए साल की पार्टी के लिए लोग अक्सर घर में शराब एकत्र कर लेते हैं। अगर आपने भी घर में पार्टी के लिए शराब रखी है तो इससे जुड़े नियम अवश्य जान लेने चाहिए, वरना आपको पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। UP में घर में शराब रखने की सीमा 1.5 लीटर (भारत निर्मित और इंपोर्टेड), वाइन-2 लीटर, और बीयर-6 लीटर है। अगर इससे अधिक शराब रखनी है तो एक दिन का लाइसेंस ले सकते हैं।
