संवाददाता दैनिक किरन: कोरोना बार-बार अपनी उपस्थिति से इंसान को डराता रहता है। एक बार फिर जापान में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को डरा दिया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जापान एक नए और अत्यधिक संक्रामक कोरोना वायरस KP.3 वैरिएंट से जूझ रहा है, जो देश में कोविड-19 संक्रमण की 11वीं लहर को हवा दे रहा है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, गले में खराश, गंध और स्वाद का नुकसान, सिरदर्द, और थकान शामिल हैं।
