संवाददाता दैनिक किरन: महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडेकर ने पुणे के कलेक्टर सुहास दिवासे के खिलाफ हैरेसमेंट की शिकायत की है। पूजा खेडेकर के विवादों में घिरने के बाद सुहास दिवासे ने उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम कर दिया था।
इस बीच, पूजा की ट्रेनिंग रद्द कर उन्हें मसूरी बुलाया गया है। पूजा खेडेकर पर गलत तरीके से नौकरी हासिल करने का आरोप भी लगा है, जिसमें उम्र, नाम और दिव्यांगता के गलत सर्टिफिकेट लगाने के सवाल उठ रहे हैं।
यह मामला कई लोगों के ध्यान का केंद्र बना हुआ है और इसमें जांच और कानूनी कार्यवाही की संभावनाएं हैं। इस तरह के आरोप सरकारी सेवा में शामिल होने वाले लोगों की साख पर सवाल खड़ा करते हैं और प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता और ईमानदारी की आवश्यकता को उजागर करते हैं।



