संवाददाता दैनिक किरन: दिल्ली परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस आज से पूरे दिल्ली में बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एक अभियान शुरू कर रहे हैं। इस अभियान में 5500 रुपए से लेकर 11 हजार रुपए तक का चालान काटा जाएगा। दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, और फरीदाबाद में भी बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को पकड़कर चालान किया जाएगा।



