
वेतन आयोग से जुड़े इतिहास पर गौर करें तो ये हर 10 साल में बदले हैं
7वें वेतन आयोग से पहले, 4वें, 5वें और 6वें वेतन आयोगों का कार्यकाल समान रूप से 10 वर्ष का था
7वां वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था और इसके 10 साल दिसंबर 2025 में पूरा होंगे
इस समयसीमा के आधार पर, 8वें वेतन आयोग के 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी होने की उम्मीद की जा रही है


