
दैनिक किरनः यूपी में आज 47 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान बिजली के साथ ओले भी गिर सकते हैं। 30 से 40 की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती हैं। अगले 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। बता दें, प्रदेश में 72 घंटे में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश से प्रदेश के औसत तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।