
संवाददाता दैनिक किरनः यूपी में कोहरे के साथ-साथ ठंड का सितम जारी है। लोग घरों में कैद हो गए हैं। मौसम विभाग ने आज 33 जिलों में घने कोहरे और वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, बरेली, पीलीभीत समेत 46 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को घरों से बेवजह बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है।


