संवाददाता दैनिक किरनः उत्तर प्रदेश में 27,764 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं जहां 50 से भी कम छात्र हैं। अगले सेशन तक इन स्कूलों को दूसरे स्कूलों के साथ मर्ज करने की तैयारी चल रही है। इनका विलय पंचायत के दूसरे स्कूल या फिर आसपास के स्कूलों में कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 13 या 14 नवंबर को बैठक कर ऐसे स्कूलों की सूची तैयार की जाएगी।
