
संवाददाता दैनिक किरनः 27 साल तक दिल्ली को CM देने वाली नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मुकाबला इस बार बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। इस सीट पर इस बार पूर्व CM केजरीवाल का मुकाबला पूर्व CM शीला दीक्षित के बेटे व कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित और पूर्व CM साहिब वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा से है। 1996 में BJP के साहिब वर्मा 2 साल तक दिल्ली के CM रहे। 1998 में शीला दीक्षित ने सरकार बनाई। इसके बाद 2013 में AAP ने सरकार बनाई।