
दैनिक किरनः चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। साल 2000 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच नैरोबी में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 264 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कीवी टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया था। ऐसे में इस बार भारत के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका है।


