
संवाददाता दैनिक किरनः दिल्ली में एक साइबर फ्रॉड ने खुद को अमेरिकन मॉडल बताकर 200 से अधिक लड़कियों को अपने जाल में फंसा लिया। आरोपी ने उनकी नग्न तस्वीरें और मंगवा ली। जिसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर वसूली करने लगा। आरोपी की पहचान तुषार बिष्ट के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि बिष्ट इंटरनेशनल वर्चुअल मोबाइल नंबर और फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर बंबल, स्नैपचैट और दूसरे ऐप पर प्रोफाइल बनाकर युवतियों को अपना शिकार बनाता था।


