
18 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब बच्चों को सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने के लिए माता-पिता की सहमति लेनी पड़ सकती है। सरकार ने व्यक्तिगत डिजिटल डेटा संरक्षण अधिनियम नियमों के लिए मसौदा नियम जारी किए हैं। इसको लेकर 18 फरवरी तक आने वाली आपत्तियों के आधार पर बैठक में बदलाव किया जाएगा। अन्यथा इसे जारी रखा जाएगा।


