
दैनिक किरनः यूपी में होली और जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के संवेदनशील जिलों में शामिल संभल, शाहजहांपुर, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ और अन्य जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि होली के जुलूसों के दौरान पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। ATS और STF के कमांडो तैनात रहेंगे। जुमे की नमाज के वक्त भी चौकसी रहेगी। सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।


