संवाददाता दैनिक किरनः महाकुंभ हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं का शव अबतक उनके परिवार को नहीं सौंपा गया। परिजन प्रयागराज पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर खड़े हैं। उनका कहना है कि हम घर जाकर क्या बताएंगे। हमें सिर्फ परिजनों का शव दे दिया जाए। हमें कोई सांत्वना राशि या मुआवजा नहीं चाहिए। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसका वीडियो X पर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि ये समाचार दुखद भी है और ध्यान देने योग्य भी है। कोई सक्षम संज्ञान ले।


