संवाददाता दैनिक किरनः प्रयागराज के गंगापार मे सरायममरेज थाने की पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर को थाना सरायममरेज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नेदुला निवासी रमेश पाण्डेय पुत्र राम अजोर पाण्डेय को पड़ोसी विकास पाण्डेय पुत्र सुधाकर पाण्डेय निवासी नेदुला ने पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नियत से फावड़ा से प्रहार कर दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना सरायममरेज पर हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त मुक़दमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विकास कुमार पाण्डेय पुत्र स्व० सुधाकर पाण्डेय निवासी ग्राम नेदुला थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना सरायममरेज पुलिस टीम ने सोमवार को थाना सरायममरेज क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय चौका के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।