संवाददाता दैनिक किरन: CBI ने NEET-UG पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा किया है। इस जांच के अनुसार, हजारी बाग के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक किया गया था, जहां पहुंचे पेपर के दो सेट की सील टूटी हुई थी। इस घटना के बावजूद, अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
CBI की जानकारी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सबूतों के आधार पर पटना के लर्न एंड प्ले स्कूल पर तलाशी की गई है। वहां से जले हुए कागजात मिले हैं, जिससे मामले की जांच में आगे की कार्रवाई की जा सकती है।



