
दैनिक किरनः यूपी के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में 31 जुलाई तक 6 साल की उम्र वाले बच्चों को ही कक्षा एक में प्रवेश दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयु सीमा तय किए जाने से स्कूलों को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में हर साल करीब 40 लाख बच्चे कक्षा एक में प्रवेश लेते हैं।