
दैनिक किरनः आईवीएफ एक्सपर्ट डॉक्टर काबेरी बनर्जी ने बताया है कि धूम्रपान से पुरुषों में ऑक्सीडेटिव तनाव और डीएनए डैमेज बढ़ता है जिससे स्पर्म का उत्पादन घटता है और प्रजनन क्षमता घटती है। वहीं, महिलाओं में धूम्रपान से ओवरी रिज़र्व कम होता है, एंडोक्राइन असंतुलित होता है, ओवुलेशन पर बुरा असर पड़ता है, समय से पहले मेनोपॉज़ होता है।