
दैनिक किरनः एकेडमिक ईयर 2026-27 से CBSE के स्टूडेंट्स साल में दो बार बोर्ड एग्जाम दे सकेंगे। एजुकेशन मिनिस्ट्री ने CBSE के साथ मिलकर यह फैसला लिया है। स्टूडेंट्स को 3 ऑप्शन मिलेंगे। साल में एक बार एग्जाम, दोनों परीक्षाओं में शामिल होने और किसी एक सब्जेक्ट में अच्छा नंबर न आने पर उसे दोबारा देने का मौका। स्टूडेंट्स के टॉप स्कोर को ही फाइनल माना जाएगा। मिनिस्ट्री ने आम लोगों से भी इस पर फीडबैक मांगा है।