
दैनिक किरनः यूपी बीजेपी में जिलाध्यक्षों के नाम को लेकर लंबे समय से चल रहा सस्पेंस अब खत्म होने वाला है। होली के बाद 16 मार्च को बीजेपी के संगठनात्मक जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा होगी। केंद्रीय नेतृत्व ने लिस्ट को मंजूरी दे दी है। जिसमें ओबीसी, दलित, महिलाओं की भी भागेदारी होगी। पहले चरण में 75 से 80 जिलाध्यक्षों की घोषणा होगी। बाकी जिलाध्यक्षों की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद की जाएगी।


