
सूत्र दैनिक किरनः कानपुर के हर्ष नगर निवासी सपा नेता वरुण मिश्रा का भतीजा सात्विक मिश्रा बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली प्रेमिका सिमरन के साथ लापता है। वरुण मिश्रा ने बताया कि एक कॉल आया था। बात करने वाले ने अपना नाम आनंद राज बताते हुए कहा- आपका भतीजा मेरी घर की इज्जत को लेकर भाग गया है। मैं तो अपनी बेटी को काटूंगा और आप अपने भतीजे को काटेंगे। फिलहाल, वरुण ने थाने में शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है।


