
दैनिक किरनः टीवी सीरियल ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ फेम एक्टर अमन जायसवाल (22) की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वो बाइक से शूटिंग पर जा रहे थे। मुंबई के जोगेश्वरी हाईवे पर ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वो हाईवे पर गिर पड़े। इस हादसे में उनकी जान चली गई। धरतीपुत्र नंदिनी से पहले वो ‘उड़ारियां’ और ‘पुण्यशलोक अहिल्याबाई’ टीवी शोज में छोटे-छोटे रोल में नजर आए थे।


