संवाददाता दैनिक किरन: बस्ती के टिकुईया प्राइमरी स्कूल के बच्चों से किताबें उठवाई जा रही हैं। सरकार ने निशुल्क किताबों को परिषदीय स्कूलों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी इन किताबों को शिक्षक और बच्चों से ढुलवा रहे हैं और बिल वाउचर लगाकर खुद वाहन का खर्चा हड़प रहे हैं। इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



