
संवाददाता दैनिक किरनः अखिलेश यादव ने कहा- संभल की घटना बीजेपी की बहुत बड़ी साजिश है। कुंदरकी और मीरपुर में वोट की लूट को छिपाने के लिए यह घटना गढ़ी गई। वहां झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। यह सब सरकार की साजिश का हिस्सा है। संभल में दंगा नहीं हुआ, बल्कि पुलिस ने गोली चलाई। हमारी पार्टी के लोगों को निशाना बनाया गया। उनके साथ मारपीट की गई। उन्हें दबाव में लाकर मन माफिक बयान देने को मजबूर किया गया।


