संवाददाता दैनिक किरन: उ० प्र० शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा 20 जुलाई 24 को विद्युत चोरी रोकने, बकाया वसूली करने, नये विद्युत कनेक्शन देने एवं विद्युत बिलो को ठीक करने हेतु 33/11 KV विद्युत उपकेन्द्र फूलपुर के विभिन्न फिडरो से संविधित गाँवो में अभियान चलाया गया। इस अभियान में विद्युत चोरी भी पायी गयी। जिसमे अखिलेश दूबे पुत्र राजेंन्द्र दूबे, निवासी सराय हरीराम, शिव पूजन पुत्र राम लखन, राम हसौला पुत्र सीताराम, राजेन्द्र पटेल पुत्र राधेश्याम, शिव मिलन पुत्र रामनाथ पटेल, राम अजोर पुत्र रामप्रसाद, दिनेश श्रीवास्तव पुत्र रामप्रताप, सभी निवासी भोगवारा, विकास सिंह पुत्र हरिगेन्द्र सिंह, राजेश सिंह पुत्र भानुप्रताप, अरविन्द सिंह पुत्र राजनारायण सिंह निवासीगण लोढीडीह के विरुद्ध धारा 135 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कारायी गई। इसी क्रम में 10 नये विद्युत संयोजन किये गये। बकायेदारों से 2.2 लाख रुपये की वसूली भी की गई। इस अभियान का नेतृत्व उपखण्ड अधिकारी फूलपुर प्रांजल मिश्रा, अवर अभियन्ता अशोक कुमार ने किया।
