‘वक्फ गरीबों की मदद के लिए था, बोर्ड के लोग भू-माफियाओं से मिल गए’

संवाददाता दैनिक किरनः महाकुंभ में 55 बीघा वक्फ की जमीन होने का दावा करने वाले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने CM योगी के बयान का समर्थन किया है। मौलाना ने कहा कि CM योगी मुबारकबाद के पात्र हैं। उन्होंने करोड़ों श्रद्धालुओं के रहने और खाने की व्यवस्था की है। मैं CM का समर्थन करता हूं। वक्फ बोर्ड गरीब, कमजोर, लाचार मुसलमानों की मदद के लिए बना था। बोर्ड के लोगों ने भू-माफियाओं से मिलकर गरीबों का सपना चूर-चूर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

back to top