संवाददाता दैनिक किरनः पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से यूपी में पारा लुढ़क गया है। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, आजमगढ़, बस्ती, गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ और आगरा समेत 61 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। गाजियाबाद और मेरठ में 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कोहरे की वजह से 10 से ज्यादा ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही हैं।
