
दैनिक किरनः यूपी में बोर्ड परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। कुशीनगर जिले के सोहसा मठिया इलाके में स्थित जनता इंटर कॉलेज से 10वीं की अंग्रेजी विषय की 300 कॉपियां कलेक्शन सेंटर भेजी गईं, लेकिन कॉपियां वहां तक नहीं पहुंची। बोर्ड ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। अब इस सेंटर पर अंग्रेजी विषय की दोबारा परीक्षा होगी।


