
संवाददाता दैनिक किरनः RSS से जुड़े एक कार्यक्रम में साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि अगर भारत की स्त्री मर्यादा का उल्लंघन करेगी तो किसी वेशधारी के चंगुल में फंसेंगी। उन्होंने कहा- लव जिहादियों को बर्दाश्त मत करना, दुर्गा वाहिनी तुम्हारे साथ हैं। इनकी आंख नोचने का सामर्थ्य देश की दुर्गाओं में है। भारत धर्म के संकट में है। तुम अपने बच्चों को इससे बचाने के लिए तैयार करो।


