
संवाददाता दैनिक किरनः कहते हैं प्यार सही-गलत नहीं देखता और तकनीक के इस दौर में लड़का-लड़की के अंतर को भी देखने की जरूरत नहीं रह गई। जयपुर में परिवार की शिकायत पर मोबाइल की अंतिम लोकेशन के जरिए, ममता को ढूंढने जब पुलिस UP के मथुरा पहुंची तो सन्न रह गई। ममता, ललित की पत्नी बन चुकी थी, जो ₹15 लाख में जेंडर चेंज कराने से पहले सविता था। जब दोनों साथ रहने की लिखित सहमति दी तो पुलिस ने भी बयान दर्ज कर उन्हें छोड़ दिया।


