
संवाददाता दैनिक किरनः राजधानी लखनऊ में नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 9वीं से 12वीं की क्लास ऑनलाइन संचालित करने के लिए कहा गया है। लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक, 8वीं तक के स्कूल 4 से 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन चलेंगी।


