
दैनिक किरनः एलआईसी ने ‘सरल पेंशन योजना’ शुरू की है जो एक तत्काल एन्युटी स्कीम है। इस स्कीम में न्यूनतम 40-वर्षीय और अधिकतम 80-वर्षीय व्यक्ति को केवल एक बार प्रीमियम देना होता है जिसके बाद उसे जीवनभर पेंशन मिलती है। वहीं, इस स्कीम के तहत पॉलिसी लेने के 6 महीने बाद ही आप लोन लेने के योग्य हो जाते हैं।