
संवाददाता दैनिक किरनः मुजफ्फरनगर से BJP के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा- राहुल गांधी की ना कोई जाति है, और ना धर्म। राहुल गांधी के कागजों में धर्म का जिक्र नहीं होता। राहुल ईसाई हैं, मुसलमान हैं, या सिख? ऐसे नेता ‘अधर्मी’ और ‘देशद्रोही’ होते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दुकानदार व व्यापारी मुसलमानों को काम पर न रखें। पत्थरबाजी में ‘एक पत्थर के बदले 10 पत्थर’ मारने की तैयारी रखें।


