संवाददाता दैनिक किरनः राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, बिहार के चर्चित पूर्व IPS अधिकारी और पटना महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया है। कुणाल का निधन हृदय गति रुकने के कारण हुआ है। आज सुबह किशोर कुणाल को कार्डियक अरेस्ट आया था और उन्हें तुरंत पटना स्थित महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। उनकी बहू शांभवी चौधरी समस्तीपुर से सांसद हैं।
