संवाददाता दैनिक किरन: उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी। गोरखपुर में पहले ही कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं और राप्ती नदी उफान पर है। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर आदि जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
देश के कई राज्यों में भी भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। असम, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। वहीं, बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, मौसम विभाग ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।



