संवाददाता दैनिक किरनः सुभासपा प्रमुख व मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे। बलिया में उन्होंने कहा कि जब राम लक्ष्मण जी को अहिरावण पाताल पुरी में ले गया था, तब पाताल पुरी से उन्हें निकालने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ी। अगर निकालने की हिम्मत पड़ी तो वे राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान ही थे। गांव में बुजुर्ग आज भी छोटे बच्चों के झगड़ा करते समय बोलते हैं कि भर बानर हैं। हनुमान जी का रहलन बानर।
