
दैनिक किरनः सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी हार मान ली है। उन्हें X पर लिखा कि PDA की बढ़ती शक्ति का सामना बीजेपी वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है। जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सजा पाएंगे। इतना ही नहीं परिवार और समाज के बीच अपमान की जिंदगी की सजा अकेले भुगतेंगे।


